10 Sep 2025
PHOTO: Instagram @alygoni
गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बाप्पा ना बोलने पर अली गोनी को काफी ट्रोल किया गया था.
PHOTO: Instagram @alygoni
अली इसे लेकर इंटरव्यू में अपनी सफाई पेश कर चुके हैं. एक्टर का कहना था कि ये मौका था जब वो गणपति पूजा में शामिल हुए.
PHOTO: Instagram @niasharma90
उन्हें नहीं पता था कि इस दौरान क्या करना है. वो अपने ख्यालों में खोए हुए थे. अली को अंदाजा नहीं था कि इस चीज को इतना बड़ा बना दिया जाएगा.
PHOTO: Instagram @niasharma90
वहीं अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अली को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
विक्की कहते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सारे भाई-भाई. इस पर अंकिता कहती हैं कि बहने भी बहने भी.
PHOTO: Instagram @iam_simmy1
अंकिता, विक्की और अली का भाईचारा देखकर फैन्स का मन खुश हो गया है.
PHOTO: Instagram @samarth_jurel_fanclub
फैन्स का कहना है कि दोस्ती हो तो ऐसी. इनके चाहने वाले 'लाफ्टर शेफ सीजन 3' का भी इंताजर कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @alygoni