8 SEPT 2025
Photo: Instagram @alygoni
अली गोनी और जैस्मिन भसीन बिग बॉस के दिनों से साथ हैं. कपल अलग-अलग धर्म को फॉलो करता है लेकिन कभी ये इनके बीच की दीवार नहीं बना.
Photo: Instagram @alygoni
जैस्मिन ने एक बार अबु धाबी में अबाया पहना था, जिसके बाद अली पर उन्हें उनका धर्म जबरदस्ती मनवाने के आरोप लगाए गए.
Photo: Instagram @alygoni
जब हाल ही में अली भी गणपति उत्सव में गणपति बाप्पा मोरया ना बोलने पर ट्रोल हुए तो उन्होंने अपना दुख जाहिर किया.
Photo: Instagram @alygoni
फिल्मीज्ञान से उन्होंने बताया कि ये कितनी घटिया बात है. अली का कहना था लोग बात को घुमा-फिराकर अपने तरीके से पेश कर देते हैं.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने कहा कि ये बहुत फनी बात है कि जब जैस्मिन अबाया पहनकर वॉक कर रही थी, उसे भी खूब ट्रोल किया गया था.
Photo: Instagram @alygoni
मैं ये सोच कर हैरान हूं कि इसलिए ट्रैवल करना कितना जरूरी है. ट्रैवलिंग में जो एक्सपीरियंस मिलता है वो है ही नहीं इनके पास.
Photo: Instagram @alygoni
इन गंवार लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो अबु धाबी है. वो शेख जायद मस्जिद है. वहां पर जो भी जाता है उनको वो पहनकर ही अंदर जाने को मिलता है.
Photo: Instagram @alygoni
वरना आप अंदर नहीं जा सकते, ये वहां का रूल है. तो जैस्मिन और मेरी बहन जब वहां गए थे उनको अंदर नहीं जाने दिया. तो वो गए और अबाया खरीदा. पहना और अंदर आ गए.
Photo: Instagram @alygoni
क्योंकि वो अबु धाबी टूरिज्म प्रमोट करने गई थी. उसको सबने ये बना दिया कि जैस्मिन ने मेरे लिए वो किया. मैं उसको मदीना लेकर गया. मतलब किस बात को कैसे घुमा दिया जाता है.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने हैरानी जताई कि बात कुछ और होती है और उसे घुमाकर धर्म से जोड़ दिया जाता है. हम तो सिर्फ काम कर रहे थे.
Photo: Instagram @alygoni