मशहूर एक्टर ने कम किया 8 किलो वजन, दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन, बोला- पूरा दिन केवल...

1 Nov 2025

Photo: Instagram @alygoni

एक्टर अली गोनी ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि बीते कुछ महीनों में उन्होंने 8 किलो वजन कम कर लिया है. 

अली ने घटाया वजन

Photo: Instagram @alygoni

अली ने बताया कि डायट प्लान और एक्सरसाइज, दोनों ही चीजें वजन घटाने में मददगार साबित होती हैं. बस आपको अगर क्रेविंग्स हों तो कैसे उन्हें कम करना है. 

Photo: Instagram @alygoni

अली ने फैन्स को अपने डायट की झलक दिखाते हुए कहा कि सुबह के नाश्ते में मैं एवाकाडो और अंडे लेता हूं, जिससे मुझे प्रोटीन मिल सके. 

Photo: Instagram @alygoni

इसके बाद दोपहर में खाना खाने से पहले मैं मोरिंगा ड्रिंक पीता हूं. ये मेरी मीठे की क्रेविंग्स को खत्म करती है और मुझे फ्रेश भी महसूस कराती है. 

Photo: Instagram @alygoni

लंच में मैं दाल, सब्जी, किनुआ राइस और ग्रिल्ड चिकन लेता हूं. हालांकि, मैं अपना पोर्शन कन्ट्रोल रखता हूं. छोटी प्लेट में खाना खाता हूं. 

Photo: Instagram @alygoni

वर्कआउट पर जाने से पहले मैं एक कप ब्लैक कॉफी पीता हूं, जिससे मेरे अंदर एनर्जी बनी रहे. मैं अच्छी तरह से वर्कआउट कर सकूं.

Photo: Instagram @alygoni

रात के खाने में मैं मटन लेता हूं. इसमें भी अपना पोर्शन कन्ट्रोल रखने की कोशिश करता हूं. 7 बजे तक खाना खा लेता हूं. 

Photo: Instagram @alygoni