दूसरे धर्म से जैस्मिन, बॉयफ्रेंड अली ने रोजा रखने को किया मजबूर? बोले- 7 साल से...

8 SEPT 2025

Photo: Instagram @alygoni

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल हैं. दोनों अलग धर्म से हैं. लेकिन उनके बीच इसे लेकर कभी कोई विवाद नहीं हुआ.

जैस्मिन के लिए बोले अली

Photo: Instagram @alygoni

वे एक दूसरे के रिलीजन की इज्जत करते हैं. फिल्मीज्ञान संग बातचीत में अली ने कहा कि उन्होंने कभी जैस्मिन पर अपना धर्म नहीं थोपा है. उनके मुस्लिम से हिंदू दोस्त ज्यादा हैं.

Photo: Instagram @alygoni

वो अपने हिंदू दोस्तों के साथ दीवाली मनाते हैं. उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. उन्हें अपने दोस्तों संग फेस्टिवल सेलिब्रेट करना पसंद है.

Photo: Instagram @alygoni

वो कहते हैं- मैं उनके त्योहारों में शामिल होकर जश्न मना सकता हूं, लेकिन पूजा करना मेरे लिए जायज नहीं है. वो मैं नहीं करूंगा. मैं अपने हिंदू दोस्त को रोजा रखने के लिए फोर्स नहीं करूंगा.

Photo: Instagram @alygoni

जैस्मिन मेरे साथ 7 साल से है. मैंने कभी उसे रोजा रखने को नहीं कहा. उसका अपना मन, अपना धर्म है, जो उसे सही लगेगा वो करे. उसकी अपनी जिंदगी है.

Photo: Instagram @alygoni

हमने कभी एक-दूसरे पर धर्म नहीं थोपा है. मुझे लोगों की ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है. लोगों का तो काम है कहना, वो कहेंगे ही.

Photo: Instagram @alygoni

एक्टर ने कहा वो कभी समाज के लोगों के बारे में नहीं सोचते. उन्होंने गणपति नहीं बोला तो हिंदू गाली देते हैं, गणपति में जाता हूं तो मुस्लिम लोग सुनाते हैं.

Photo: Instagram @alygoni

अली ने जैस्मिन संग शादी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो थक गए हैं. लोग जब भी उनसे मिलते हैं शादी के बारे में ही पूछते हैं. जब शादी करेंगे वो बता देंगे.

Photo: Instagram @alygoni