24 AUG 2025
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
टीवी स्टार अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. दोनों फैंस के फेवरेट कपल बन चुके हैं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
सालों की डेटिंग के बाद जैस्मिन और अली गोनी ने लिवइन में रहने का फैसला किया. दोनों अब साथ रहकर एक दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बना रहे हैं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद दोनों का रिश्ता अटूट है. दोनों के प्यार में धर्म कभी दीवार नहीं बना.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
हाल ही में फराह खान के व्लॉग में अली और जैस्मिन ने अपने रिलेशनशिप पर बात की. दरअसल, फराह खान कुकिंग व्लॉग के लिए अली-जैस्मिन के घर गई थीं. इस दौरान कपल ने अपने दिल की बातें भी कीं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
फराह ने अली और जैस्मिन से पूछा कि क्या परिवार की तरफ से उनपर शादी का प्रेशर है? इसपर जैस्मिन ने जवाब दिया- नहीं, मम्मी-डैडी हम दोनों के ही कमाल के हैं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
इसपर फराह खान ने भी हामी भरते हुए कहा - हां, बिल्कुल...आखिर आपका रिश्ता इंटर रिलिजन है, जो बहुत प्यारा है.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
अली ने जैस्मिन संग अपने इंटरफेथ रिलेशनशिप पर कहा- 'हमारे परिवार को कोई दिक्कत नहीं है.' बता दें कि फैंस अब अली-जैस्मिन को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806