9 SEPT 2025
Photo: Instagram @alygoni
अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी टाउन के एडोरेबल कपल हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बन जाता है.
Photo: Instagram @alygoni
दोनों से अक्सर शादी को लेकर सवाल किया जाता है. बिग बॉस 14 में दिखने से पहले वो एक दूसरे को जानते थे. इस शो में उन्होंने अपना रिश्ता कंफर्म किया था.
Photo: Instagram @alygoni
तब से लेकर अब तक वे साथ हैं. साथ में पार्टी करते हैं, हैंगआउट करते हैं. अली की फैमिली संग भी जैस्मिन का अच्छा बॉन्ड है.
Photo: Instagram @alygoni
सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी शादी को लेकर अटकलें सुनने को मिलती हैं. कभी उन्हें लेकर शादी की फेक फोटोज जनरेट की जाती हैं.
Photo: Instagram @alygoni
मीडिया को दिए ज्यादातर इंटरव्यू में अली से जैस्मिन संग शादी को लेकर सवाल होते हैं. बात इतनी आगे बढ़ गई है कि वो इन सवालों से तंग आ गए हैं.
Photo: Instagram @alygoni
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में जब अली से पूछा गया कौन सा ऐसा सवाल है जो अक्सर लोग उनसे पूछते हैं. इसका जवाब उन्होंने दिया- शादी.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने कहा- हर कोई यही पूछता है शादी कब है, मैं तो परेशान हो गया हूं. उनसे कहता हूं- मेरी शादी है ना, हम देख लेंगे, आप अपना देख लो.
Photo: Instagram @alygoni
कभी-कभी तो मुझसे शादी को लेकर वो लोग पूछते हैं जिनके अपने तलाक हो रखे हैं. मैं कहता हूं- तेरी बड़ी हिम्मत है पूछने की मैं शादी कब कर रहा हूं.
Photo: Instagram @alygoni
अली और जैस्मिन फिलहाल शादी तो नहीं कर रहे हैं. उससे पहले लिव-इन में साथ रहकर एक दूसरे को करीब से जानने की कोशिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @alygoni