7 SEPT 2025
Photo: Instagram @alygoni
टीवी एक्टर अली गोनी हाल ही में गणपति उत्सव में शामिल होकर भी बाप्पा का नारा ना लगाने पर ट्रोल हुए थे. अब उन्होंने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने बताया कि वो पहली बार गणपति उत्सव में गए थे. उन्हें नहीं समझ आ रहा था कि क्या करना है. वो जिस तरह से ट्रोल किए गए थे उन्हें बहुत बुरा लगा था.
Photo: Instagram @alygoni
फिल्मीज्ञान से अली बोले- मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. जो लोग मुझे जानते हैं, जिन लोगों ने मेरी जर्नी देखी है, वो जानते हैं कि मेरे दिल में कितनी रिस्पेक्ट है.
Photo: Instagram @alygoni
मुझे तो समझ ही नहीं आया, मैं अपने ख्यालों में था, कुछ सोच रहा था. मैंने इतना ध्यान ही नहीं दिया कि ये चीज को लेकर भी इतनी प्रॉब्लम हो सकती है.
Photo: Instagram @alygoni
इतने खाली लोग हैं इस देश में, मुझे पता है- मैं देखता रहता हूं क्या-क्या चलता है. ट्विटर तो सबसे बेकार है- क्या औरत, क्या मर्द सबके लिए कुछ ना कुछ कहते हैं.
Photo: Instagram @alygoni
जैस्मिन, उनकी मां और मेरी मां, सबको बुरा-भला कहते हैं. मतलब सीधी बात है कि अगर मुझे किसी धर्म की इतनी बेइज्जती करनी हो तो मैं इतना तैयार होकर जाऊंगा ही नहीं.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने कहा- मैं जाता नहीं हूं गणपति पर, पहली बार गया था. कुछ लोगों को बुरा लगे अच्छा लगे, पर एक चीज बोलूंगा. मुझे नहीं पता कि जब भी कोई पूजा हो रही होती है तो मुझे समझ नहीं आता कि मैं वहां क्या कर रहा हूं.
Photo: Instagram @alygoni
क्योंकि मुझे नहीं पता वहां क्या करना है. मैं यही सोचता रहा कि मुझसे कोई गलत चीज ना हो जाए वहां पर, क्योंकि मेरा नेचर है कि मैं कभी भी कुछ भी बोल देता हूं, कर देता हूं. तो मैं हमेशा इसी चीज से घबराता था.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने आगे बोला कि अब अगर मैं अपने किसी दोस्त को मस्जिद ले जाऊं तो उसे नहीं पता कि वहां क्या करना है. मैं हर धर्म को इज्जत देता हूं और यही बड़ी बात है.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने बताया कि उन्हें इस वजह से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वो बोले कि भर-भर के मुझे गालियां दी जा रही हैं. मेरे खिलाफ FIR करने की धमकी भी दी जा रही है.
Photo: Instagram @alygoni