जैस्मिन के आने से बेफिक्र हुए अली, एक्ट्रेस बिना जिंदगी पर बोले- अगर मैं नहीं रहा... 

10 Sep 2025

Photo: Instagram @alygoni

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पसंदीदा कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते आए हैं. 

अली-जैस्मिन का प्यार

Photo: Instagram @alygoni

दोनों का प्यार इतना गहरा है कि अब वो साथ एक ही घर में रहना शुरू कर चुके हैं. अली का कहना है कि जैस्मिन के आने से उनकी जिंदगी में भी काफी बदलाव आ चुका है.

Photo: Instagram @alygoni

हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अली ने जैस्मिन के लिए कहा, 'हम दोनों एक ही घर में साथ रहते हैं, लेकिन अलग-अलग कमरों में रहते हैं. क्योंकि वही मेरी शर्त थी. मुझे अपना पर्सनल स्पेस चाहिए था.'

Photo: Instagram @alygoni

'जैस्मिन के आने के बाद मैं बहुत शांत हुआ हूं. पहले मैं बात-बात पर गुस्सा होता था. मैं शायद हर छोटी बात पर गाली दे चुका होता और उसपर वीडियो बन चुकी होती. लेकिन जैस्मिन मुझे समझाती है. वो मेरे साथ है जिससे मुझे ताकत मिलती है.'

Photo: Instagram @alygoni

'मुझे अब ऐसा लगता है कि कोई मेरे साथ मौजूद है. जैस्मिन मेरी जिंदगी में इतनी जरूरी हो गई है कि मुझे ऐसा लगता है कल को अगर मैं नहीं रहा, तो वो मेरे घरवालों का ख्याल रख लेगी.'

Photo: Instagram @alygoni

अली ने आगे कहा, 'मुझे इतना यकीन हो गया है कि जैस्मिन अगर साथ है, तो मैं बिना किसी परेशानी के इस दुनिया से जा सकता हूं.' बता दें कि अली और जैस्मिन की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी.

Photo: Instagram @alygoni

कपल साल 2020 में बिग बॉस शो का हिस्सा बना था. पिछले पांच सालों में उनका रिलेशनशिप काफी आगे बढ़ चुका है. अब फैंस को उनकी शादी का ही इंतजार है.

Photo: Screengrab