2 Oct 2025
Photo: Instagram @allusirish
बधाई हो! अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष को उनकी हमसफर मिल गई है. जल्द वो सगाई करने वाले हैं.
अल्लू शिरीष ने 1 अक्टूबर को इंस्टा पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपना जीवनसाथी चुन लिया है. वो गर्लफ्रेंड नयनिका से शादी करेंगे.
उन्होंने अपने दादा अल्लू रामलिंगैया की बर्थ एनिवर्सरी पर ये खास अनाउंसमेंट की है. अल्लू ने नयनिका का हाथ पकड़े हुए पोस्ट डाली है.
शिरीष ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें नयनिका का चेहरा नहीं दिखता है. इसलिए फैंस के बीच उनकी पहचान को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है.
उन्होंने दूसरी पोस्ट में बताया कि आज (1 अक्टूबर) उनके दादा की बर्थ एनिवर्सरी है. वो नयनिका से 31 अक्टूबर को सगाई करेंगे.
अल्लू शिरीष ने लिखा- मेरी दादी, जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वो मेरी शादी होते देखना चाहती थीं.
हालांकि अब वो हमारे साथ नहीं हैं. लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहेगा. फैमिली ने हमारे रिश्ते को दिल से स्वीकारा है.
अल्लू परिवार में होने वाली इस शादी को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. एक्टर की सगाई की न्यूज ने उनके चाहने वालों को खुश कर दिया है.
नयनिका की बात करें तो वो शोबिज से नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक, वो बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं. वो हैदराबाद में पली बढ़ी हैं.