31 Aug 2025
Photo: X @Charan Arjun FC @Tinkusayz
तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर इस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनकी दादी अल्लू कनकारतन्म का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Photo: Instagram @alluarjunonline
शनिवार 30 अगस्त की सुबह ये खबर सामने आई थी. बताया गया कि अल्लू अर्जुन की दादी ने शुक्रवार देर रात अपनी अंतिम सांस ली. इस दुख के समय में एक्टर को उनके परिवार और करीबी दोस्तों का सपोर्ट मिला.
Photo: X @SureshPRO_ @ Instagram
शनिवार के दिन ही अल्लू अर्जुन की दादी की अंतिम यात्रा भी निकली जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. इस दौरान एक्टर ने अपने कंधों पर अपनी दादी की अर्थी को उठाया हुआ था.
Photo: X @Charan Arjun FC
अल्लू अर्जुन के साथ उनके अंकल लेजेंडरी तेलुगू एक्टर चिरंजीवी भी नजर आ रहे थे. इस अंतिम यात्रा के दौरान अल्लू अर्जुन का बेटा और उनके पिता अल्लू अरविंद भी शामिल थे.
Video: Instagram @instantbollywood
एक्टर के बेटे ने भी अपनी परदादी की अंतिम यात्रा में उन्हें कंधा देने का जिम्मा उठाया. अल्लू अर्जुन और उनके परिवार को देखकर फैंस का दिल भी टूट गया. उन्होंने एक्टर को इस मुश्किल घड़ी से उबरने के लिए दुआएं दी.
Photo: Instagram @allu_arjun.dhf.sohail_wgl
अल्लू अर्जुन की दादी की मौत की खबर सुनकर एक्टर राम चरण भी अपनी फिल्म का शूट छोड़कर उनसे मिलने पहुंचे थे. बता दें कि अल्लू अर्जुन की दादी दरअसल राम चरण के लिए उनकी नानी हैं.
Photo: Youtube @Mana Stars
बात करें अल्लू अर्जुन की, तो वो फिलहाल एटली संग अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. मगर अब वो अपने परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में अपने घर हैदराबाद में मौजूद हैं.
Photo: Instagram @sunpicutres