7 OCT 2025
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
मेड इन इंडिया गाने से पॉपुलर हुईं सिंगर अलीशा चिनॉय ने अपनी लाइफ की मुश्किलों का खुलासा किया. उन्होंने टूटी शादी, फाइनेंसियल स्ट्रेस और बुरे दौर पर बात की.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
एक वक्त जब उनका म्यूजिक करियर पीक पर था. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी. उन्होंने अपने मैनेजर राजेश झावेरी संग शादी की थी.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
फेम और शादी में बैलेंस बनाने को लेकर वो स्ट्रगल कर रही थीं. जूम को दिए इंटरव्यू में अलीशा ने कहा- वो मुश्किल वक्त था. करियर में सक्सेस थी. तो पर्सनल लाइफ में दिक्कतें.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
मेरा तलाक चल रहा था. वो वक्त ट्रॉमा से भरा हुआ था. सब बात मुझे पर्सनली अफेक्ट कर रही थी. इसलिए मैं अपनी सक्सेस को एंजॉय नहीं कर पा रही थी. मैं शादी में बंधा हुआ फील करती थी.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
उस रिश्ते में आगे नहीं बढ़ सकती थी. मैंने उन्हें साफ कह दिया था कि हमें बस दोस्त रहना चाहिए या साथ में काम करना चाहिए. लेकिन ये शादी नहीं चल पाएगी. शायद शादी करना गलत फैसला था.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
तब वो रिश्ता फेलियर था. लेकिन जब मैं पीछे देखती हूं, तो लगता ठीक है क्योंकि हम दोनों ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया था. हालांकि मेरे पेरेंट्स शॉक्ड थे.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
अलीशा ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने रिश्ता बचाने को कहा था. लेकिन वो एक पीजी में रहने चली गई, तब उनके पास कोई पैसा नहीं था. ये रास्ता मुश्किल था, लेकिन उन्हें कई गानों के ऑफर आ रहे थे. सिंगर को खुद पर भरोसा था.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
अलीशा ने बताया तलाक का फेज अंधेरे से भरा था. बीते 12-15 साल में वो बुरे दौर से गुजरीं. पिता को कैंसर हुआ. कोई मदद करने वाला नहीं था. उन्हें पैसों की कमी थी. वो कर्ज में थे.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial
वो अकेले सब चीजों से लड़ रही थीं. एक वक्त उन्हें लगा अब हो चुका है. वो डिप्रेशन में थीं. अपमानजनक हालात थे. लेकिन वो वक्त भी गुजरा. अलीशा ने तनाव से बाहर निकलने के लिए थेरेपी नहीं ली थी.
Photo: Instagram @alishachinaiofficial