69वें नेशनल अवॉर्ड्स का दिल्ली में आयोजन हुआ. एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Credit: Instagram
आलिया को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया.इस मूवी को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है.
आलिया नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में अपने पति रणबीर कपूर संग पहुंची थीं. साड़ी में सजी धजी एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं.
आलिया ने इस खास अवसर पर अपनी शादी का जोड़ा पहना. वेडिंग आउटफिट रिपीट कर आलिया ने नया फैशन बार सेट किया है.
वेडिंग डे की तरह आलिया इस साड़ी में आज भी बेहद खूबसूरत लगीं. एक्ट्रेस ने अपना लुक सिंपल रखा. मिनिमल मेकअप, हेयर बन, लाल बिंदी, चोकर और स्टडेड ईयरिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया.
सोशल मीडिया पर आलिया के लुक की लोगों ने तारीफ की है. एक्ट्रेस का यूं शादी का जोड़ा रिपीट करना बताता है नेशनल अवॉर्ड उनके लिए कितना महत्व रखता है.
आलिया को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नेशनल अवॉर्ड मिलने की बधाई दे रहे हैं. ये उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है.
आलिया के वेडिंग लुक की बात करें तो वो सब्यासाची की ब्राइड बनी थीं. एक्ट्रेस ने आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी थी. जिसपर फाइन टिला वर्क हुआ था.