आलिया भट्ट ने ससुराल में मनाई दिवाली, ननद करीना संग दिए पोज, सास नीतू ने लूटी महफिल

20 OCT 2025

Photo: Instagram @aliaabhatt

देशभर में दिवाली की धूम है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे भी दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं.

ससुराल में आलिया की दिवाली

Photo: Instagram @aliaabhatt

आलिया भट्ट ने अपनी ससुराल में धूमाधाम से दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने दिवाली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

दिवाली पर आलिया खूबसूरत गोल्डन साड़ी में नजर आईं. साड़ी संग उन्होंने मैचिंग जैकेट भी कैरी की.

Photo: Instagram @aliaabhatt

आलिया ने कई अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं. हर तस्वीर में वो खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

गले में चोकर नेकलेस और मांग टीका लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. लाइट ग्लोइंग मेकअप में आलिया स्टनिंग लग रही हैं. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

आलिया ने ननद करीना कपूर संग भी कई पोज दिए. पाउडर ब्लू कलर के लहंगा और कुर्ती सेट में करीना डीवा लग रही हैं. उन्होंने बिंदी-झुमके भी टीमअप किए. करीना का फेस्टिव लुक कमाल का है. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

आलिया ने सास नीतू कपूर संग भी पोज दिए. रॉयल ब्लू सूट में नीतू का दिवाली लुक देखते ही बनता है. कपूर परिवार के दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

Photo: Instagram @aliaabhatt