03 Oct 2025
Photo: Instagram @aliabhatt
आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज के समय एक बड़ा नाम हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में टॉप एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. एक्टिंग के साथ वो एक मां भी हैं,
Photo: Instagram @aliabhatt
आलिया अपनी बेटी राहा कपूर का काफी ध्यान रखती हैं. महज 29 साल की उम्र में वो मां बनी जिसके बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए थे.
Photo: Instagram @aliabhatt
प्रेग्नेंसी के कारण आलिया का कई किलो वजन बढ़ गया था. लेकिन पोस्टपार्टम के बाद एक्ट्रेस ने अपना वजन काफी जल्दी घटा भी लिया था जिसके लिए वो ट्रोल भी हुई थीं.
Photo: Instagram @aliabhatt
हाल ही में आलिया ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो 'टू मच' में आईं जहां उन्होंने बेटी राहा के जन्म के बाद घटाने वाले वजन पर खुलकर बात की.
Photo: Instagram @aliabhatt
आलिया ने कहा, 'राहा को जन्म देने के बाद, मेरा वजन काफी बढ़ गया था. मैं ब्रेस्टफीड कर रही थी, जिससे काफी कैलोरी बर्न होती है और मैं साफ-सुथरा खाना भी खा रही थी. इसलिए मेरा वजन काफी जल्दी कम हो गया.'
Photo: Instagram @aliabhatt
'मुझे याद है कि एक फोटो सामने आई थी और ट्रोल्स कह रहे थे कि हे भगवान, इसने ये अन-नेचुरल तरीके से पतली हुई है. उसे इतनी जल्दी वजन कम क्यों करना पड़ा?' मैंने ये देखा और सोचा कि अरे नहीं, यह तो नेचुरल तरीके से ही हुआ.'
Photo: Instagram @aliabhatt
बता दें कि आलिया ने बेटी राहा को नवंबर 2022 में जन्म दिया था. जिसके बाद उन्होंने सीधा 'जिगरा' नाम की फिल्म में काम किया. ये डिलीवरी के बाद आलिया का फर्स्ट प्रोजेक्ट था.
Photo: Instagram @aliabhatt