'Ex बॉयफ्रेंड से दोस्ती रखना...', काजोल के सवाल को आलिया ने किया इग्नोर, रहीं चुप

1 OCT 2025

Photo: Instagram @aliaabhatt

टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के पहले एपिसोड को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था. इसमें सलमान और आमिर खान ने एंटरटेन किया था.

साथ आए वरुण-आलिया

Photo: Instagram @primevideoin

दोनों ने पर्सनल लाइफ को लेकर बड़े खुलासे किए थे. सलमान ने अपनी बीमारी को लेकर बताया था. वहीं आमिर अपनी लव लाइफ पर, सलमान संग अनबन पर बोले.

Photo: Instagram @primevideoin

अब सेकंड एपिसोड में वरुण धवन और आलिया भट्ट गेस्ट बने हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जो कि काफी मजेदार है.

Photo: Instagram @primevideoin

उनके साथ गेम्स खेले गए. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी सवाल किए गए. प्रोमो वीडियो में वरुण ने ट्विंकल पर फिल्म मेला को लेकर तंज कसा.

Photo: Instagram @primevideoin

वरुण ने कहा कि उन्होंने कई बार फिल्म मेला देखी, लेकिन फिर भी ये मूवी उन्हें पसंद नहीं आई. ये सटायर सुनकर ट्विंकल की हंसी नहीं रुकती है.

Photo: Instagram @aliaabhatt

काजोल ने आलिया से पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि क्या एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दोस्ती रखना रेड फ्लैग है?

Photo: Instagram @yogenshah_s

आलिया ने इस सवाल से किनारा करने की कोशिश की. उन्होंने काजोल की बात का जवाब नहीं दिया. बस इतना कहा कि हमें मूव ऑन करना चाहिए.

Photo: Instagram @aliaabhatt

वीडियो में वरुण ने कहा कि वो मैं दिखता हूं स्वीट और स्वामी टाइप. लेकिन मैं हरामी टाइप का हूं. यहां वरुण अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का प्रमोशन करते दिखे.

Photo: Instagram @varundvn