29 Nov 2025
Photo: Instagram @ishaanmehra
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने हाल ही में 28 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @shaheenb
शाहीन के बर्थडे पर उन्हें बहन आलिया और मां सोनी राजदान ने खास अंदाज में विश किया.
Photo: Instagram @shaheenb
शाहीन के बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा ने भी उनके लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. ईशान ने लेडी लव शाहीन संग कई रोमांटिक फोटोज साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Photo: Instagram @ishaanmehra
एक फोटो में शाहीन और ईशान एक दूजे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
Photo: Instagram @ishaanmehra
वहीं, कुछ तस्वीरों में दोनों एक दूजे संग खास रोमांटिक पल बिताते नजर आ रहे हैं. दोनों की कोजी फोटोज ने उनके रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @ishaanmehra
शाहीन भट्ट संग कोजी फोटोज शेयर करते हुए ईशान ने कैप्शन में लिखा- मेरी हमेशा की पार्टनर को हैप्पी बर्थडे.
Photo: Instagram @ishaanmehra
ईशान की इस रोमांटिक पोस्ट पर शाहीन और आलिया की मां सोनी राजदान ने भी रिएक्ट किया है. सोनी ने हार्ट इमोजी बनाकर शाहीन और ईशान पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @shaheenb
ईशान मेहरा की बात करें तो वो एक स्पोर्ट्स और फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं. वो लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग भी देते हैं.
Video: Instagram @ishaanmehra