3 साल की राहा को खत लिखती हैं आलिया, 18वें जन्मदिन पर देंगी खास गिफ्ट, बोलीं- वो खुद...

3 Oct 2025 

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा से बेहद प्यार करती है. मां बनने के बाद से उनकी जिंदगी राहा के इर्द-गिर्द घूम रही है. एब बार फिर एक्ट्रेस ने बेटी को लेकर बात की.

आलियाा लिखती हैं खत

Photo: Instagram/@aliaabhatt

काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो 'टू मच' में आलिया भट्ट और वरुण धवन पहुंचे. इस दौरान उनसे बेटी राहा को लेकर सवाल किए गए. आलिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खास बात बताई.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

काजोल ने आलिया से पूछा, 'हमने सुना है कि आप रोज अपनी बेटी को ईमेल लिखती हो. क्या आपको ये आइडिया कुछ कुछ होता है से मिला था? क्या इसका श्रेय करण जौहर को जाता है?'

Photo: Instagram/@aliaabhatt

इसपर आलिया थोड़ा-सा हिचकिचाईं और उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है. मेरी दोस्त आरती या किसी ने मुझे ये आइडिया दिया था.'

Photo: Instagram/@aliaabhatt

'किसी ने मुझे बताया था कि किसी और ने ये अपने बच्चे के लिए किया था. और मैं रोज नहीं लिखती, हर महीने लिखती हूं.' आगे आलिया ने बताया कि वो क्या लिखती हैं.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया ने कहा, 'ये फोटोज और छोटी बातों को जोड़ने जैसा है. जैसे- देखो तुम्हें ये पसंद था. मैंने प्लान किया है जब राहा 18 साल की होगी तो मैं उसे ये गिफ्ट करूंगी. हो सकता है कि वो 13-14 साल की उम्र में ही इसकी डिमांड कर दे.'

Photo: Yogen Shah

आलिया ने ये भी कहा, 'जब मैंने ये आइडिया सुना तो मुझे ये बेहतरीन लगा. तो मैंने इसे राहा का जन्म के बाद से करना शुरू कर दिया था.' 

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. नवंबर 2022 में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था. जल्द राहा तीन साल की होने वाली हैं.

Photo: Yogen Shah