24 Sept 2025
Photo: Aajtak
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, देश के साथ-साथ विदेश में भी अपने जलवे बिखेर रही हैं. आलिया को हाल ही में मिलान फैशन वीक 2025 में देखा गया.
Photo: Aajtak
मिलान फैशन वीक 2025 में आलिया भट्ट एकदम अलग अंदाज में पहुंची थीं. उन्हें देख सभी के होश उड़े रह गए. Gucci की ब्रांड एम्बेसडर आलिया का जलवा अलग ही था.
Photo: Aajtak
आलिया भट्ट, Gucci की तरफ से 'द टाइगर' के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं. Gucci ने मिलान फैशन वीक में अपना शो एक फिल्म प्रीमियर की तरह रखा था, जिसमें सितारे ही उन ड्रेसेज को पहनकर आए थे, जो रैम्प पर दिखनी थीं.
Photo: Aajtak
मिलान फैशन वीक में Gucci के डेमना के स्प्रिंग/समर कलेक्शन 2026 का डेब्यू हुआ. इसमें आलिया ने शेव्रॉन पैटर्न वाला लॉन्ग फर कोट और लेस स्टॉकिंग और साटन स्लिप ड्रेस पहनी थी.
Photo: Aajtak
स्मोकी आई मेकअप और सॉफ्ट लिप्स के साथ आलिया भट्ट काफी कातिलाना लग रही थीं. जहां कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की. तो वहीं कुछ को ये पसंद नहीं आया.
Photo: Aajtak
आलिया के इस लुक और खासकर मेकअप को देख यूजर्स को दीपिका पादुकोण की याद आ गई. ऐसे में यूजर्स ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि आलिया, दीपिका को कॉपी करने की कोशिश कर रही थीं.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
कुछ यूजर्स का कहना है कि आलियाा भट्ट पर ये लूक सूट नहीं कर रहा. एक्ट्रेस के सपोर्ट में उनके फैंस खड़े हो गए हैं. वैसे आलिया को अगली बार फिल्म 'अल्फा' में एक्शन अवतार में देखा जाने वाला है.
Photo: Instagram/@aliaabhatt