बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए 17 अक्टूबर का दिन बेहद खास रहा. इस दिन उन्होंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड रिसीव किया. इस दौरान आलिया बेहद खुश नजर आईं.
अवॉर्ड सेरेमनी में आलिया अपनी शादी की साड़ी पहने पहुंची थीं. बालों में सफेद गुलाब लगाए, लाइट मेकअप और लाल बिंदी के साथ उनका लुक बेहद रिफ्रेशिंग लग रहा था.
आलिया नेशनल अवॉर्ड 2023 की सेरेमनी में अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं. जब वो स्टेज पर अवॉर्ड लेने गईं तो रणबीर को उनकी वीडियो बनाते देखा गया.
इसके अलावा रणबीर और आलिया के कुछ फोटोज भी सामने आए हैं. इनमें एक्ट्रेस को अपने मेडल के साथ देखा जा सकता है. रणबीर उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं.
एक और फोटो में आलिया अपने पति रणबीर कपूर को माथे पर Kiss कर रही हैं. वहीं एक्टर कैमरा को देखकर स्माइल कर रहे हैं.
यहां आलिया को साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ पोज करते भी देखा जा सकता है. तस्वीरें खुद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
एक और फोटो में रणबीर अपनी पत्नी आलिया को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं. कपल के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फैंस उनपर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.
आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में अपनी बढ़िया परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बनाया था.