पूजा भट्ट की बेटी हैं आलिया? सुनकर बोलीं एक्ट्रेस- ये बहुत घट‍िया है...

फोटोज- इंस्टाग्राम

12 SEPT 2023

पूजा भट्ट को विवादों की क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. एक्ट्रेस का अंदाज बेहद बेबाक है, इसी वजह से कई बार मुश्किलों में पड़ जाती हैं. 

आलिया की मां हैं पूजा?

पूजा को लेकर कई तरह अफवाहें उड़ाई थी. जिनमें से एक रहा कि आलिया भट्ट उनकी बहन नहीं बेटी हैं. 

हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पूजा ने इस अफवाह पर बात की और जवाब दिया.

सिद्धार्थ ने कहा कि आलिया को जब ये रूमर का पता चला कि आप उनकी मां हैं, तो वो बहुत जोर से हंस पड़ीं. 

इसी के साथ आलिया ने कहा था कि ये सबसे घटिया अफवाह है. इस पर पूजा ने कहा- हमारे देश में ये बहुत पुरानी चीज है. 

किसी के रिलेशनशिप के बारे में बात करो. उनकी भाभी, बहन सबसे जोड़कर बातें करो. ऐसी बातों को कैसे लोगे. 

आप ऐसी बातों पर ध्यान देकर उन्हें इतनी इज्जत ही क्यों दो. ये बहुत घटिया है. बात करने लायक भी नहीं है. 

पूजा ने इसी इंटरव्यू में अपने पिता महेश भट्ट के किसिंग सीन को लेकर भी बात की और कहा वो एक इनोसेंट मोमेंट था, जिसे इतनी हवा दे दी गई.

पूजा हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं. जहां उनकी पर्सनैलिटी को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Read Next