250 करोड़ के बंगले में आलिया ने किया गृहप्रवेश, इमोशनल हुए रणबीर-नीतू, राहा की दिखी झलक

5 DEC 2025

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

आलिया भट्ट के लिए नवंबर खास रहा था. इसी महीने उनकी बेटी राहा का जन्मदिन था. बहन शाहीन की भी बर्थडे पार्टी हुई. एक्ट्रेस ने अपने नए घर में गृहप्रवेश किया.

आलिया ने शेयर की फोटोज

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

पति रणबीर कपूर संग आलिया ने 250 करोड़ के बजट में बने कृष्णा राज बंगले में गृहप्रवेश किया. इसकी झलक इंस्टा फोटोज में दिखी है.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

इस खास मौके पर आलिया ने ट्रैडिशनल लुक कैरी किया. उन्होंने पीच-गोल्ड टिश्यू साड़ी पहनी, जिसपर गोल्ड जरी का काम किया गया है.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

आलिया ने इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज, जूलरी और बैंगल्स संग कंप्लीट किया. कुमकुम बिंदी, लाइट मेकअप और सेंटर्ड पार्टेड हेयरबन के साथ लुक में चार चांद लगाए.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

गृहप्रवेश के दिन रणबीर ने आइवरी कुर्ता पायजामा पहना. कपल की लिटिल प्रिंसेस राहा की क्यूट झलक भी तस्वीरों में देखने को मिलती है.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

नीतू कपूर ने भी गृहप्रेवश फंक्शन में हिस्सा लिया था. 250 करोड़ के इस मेंशन में ऋषि कपूर की फोटो लगाई गई है. रणबीर, आलिया और नीतू कपूर ने इस खुशी के मौके पर उन्हें याद किया.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

एक फोटो में नीतू कपूर इमोशनल होती दिखीं. वो बहू आलिया को गले से लगाती हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में ऋषि कपूर की फोटो लगी है.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

आलिया ने गृहप्रवेश की पूजा की रस्में निभाते हुए फोटो शेयर की है. पति रणबीर संग वो पूजा में बैठी थीं. राहा भी उनके साथ मौजूद रही.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

गृहप्रवेश के अलावा आलिया ने राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो पोस्ट की हैं. एक फोटो में महेश भट्ट बेटी आलिया और पत्नी सोनी राजदान को कैप्चर करते दिखे.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

राहा के बर्थडे बैश में आलिया ने पिंक गाउन पहना. राहा ने मां से मैचिंग करती हुई पिंक फ्रॉक पहनी. किसी भी तस्वीर में राहा का चेहरा नहीं दिखा है.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name

फैंस आलिया-रणबीर को नए घर में शिफ्ट होने पर बधाई दे रहे हैं. इस 6 मंजिला बंगले का नाम रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है.

Photo: Instagram @aliaabhatt Name