21 OCT 2025
Photo: Instagram @aliaabhatt
पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द अपने लग्जूरियस घर में शिफ्ट होने वाले हैं. गृहप्रवेश से पहले उन्होंने पुराने घर वास्तु में दिवाली का त्योहार मनाया.
Photo: Instagram @aliaabhatt
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आलिया ने बताया कि इस साल पुराने घर वास्तु में उनकी आखिरी दिवाली है. ये घर छोड़कर जाना उनके लिए इमोशनल है.
Photo: Instagram @aliaabhatt
वो कहती हैं- जहां राहा का जन्म हुआ, उस घर में ये हमारी आखिरी दिवाली है. ये हमारे लिए इमोशनल मोमेंट है.
Photo: Instagram @aliaabhatt
''ये थ्रिलिंग भी है क्योंकि मुझे लगता है राहा को ये दीवाली खास याद नहीं रहेगी. लेकिन जो यादें यहां पर क्रिएट हुई हैं, वो हमेशा उसके साथ रहेंगी. दिवाली इमोशंस के बारे में है.''
Photo: Instagram @aliaabhatt
आलिया ने नए घर में शिफ्ट होने की एक्साइटमेंट पर भी बात की. अपनी लाइफ के इस चैप्टर के शुरू होने को लेकर वो आभारी हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
एक्ट्रेस ने कहा- इस पल का कबसे इंतजार था. काफी इमोशनल फील हो रहा है. खुशकिस्मत हूं ये एक्सपीरियंस करने को मिल रहा है.
Photo: Instagram @aliaabhatt
शिफ्टिंग को लेकर अव्यवस्था मची हुई है. लेकिन दिल में खुशी है. ये सपने के सच होने जैसा है. ये फीलिंग इतनी स्ट्रॉन्ग है कि शायद वहां बसने के 6 महीने या 1 साल तक रहेगी.
Photo: Instagram @aliaabhatt
आलिया-रणबीर का नया आलीशान बंगला मुंबई के पाली हिल में है. इसमें कपल अपनी बेटी और नीतू कपूर संग रहेगा. बंगले की कीमत 250 करोड़ बताई जा रही है.
Photo: Instagram @aliaabhatt