'मंदिर जैसी है राहा की वैनिटी, आल‍िया के साथ काम पर जाती है उसकी बेटी', बोले महेश भट्ट

25 Sept 2025

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा, बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है. 32 साल की आलिया, अपने एक्टिंग करियर संग मदरहुड को भी बैलेंस करने में लगी हैं.

राहा को मिलती है अपनी वैनिटी

Photo: Yogen Shah

आलिया के पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट ने अपनी बेटी की तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि आलिया काम पर राहा को लेकर जाती हैं. ऐसे में 2 साल की राहा को अपनी वैनिटी वैन मिलती है.

Photo: Yogen Shah

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में महेश भट्ट ने कहा, 'आलिया ने शादी करने का फैसला किया था. उसका एक बच्चा है और वो काम करती है. वो अभी मिलान गई थी Gucci के इवेंट के लिए, अपनी बेटी को लेकर.'

Photo: Instagram/@aliaabhatt

'मैंने हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग की थी उसके और मिस्टर बच्चन के साथ. मैंने देखा वहां एक वैनिटी थी, जो राहा के लिए थी.'

Photo: Instagram/@aliaabhatt

'आलिया ने मुझसे कहा कि आप राहा के रूम में जाकर बैठ जाइए पापा. मैं उसे दूषित नहीं करना चाहता था. उसकी फीलिंग स्कूल की नर्सरी जैसी थी. वो लगभग एक मंदिर जैसी लग रही थी.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

महेश भट्ट ने आगे कहा, 'मैंने बोला कि नहीं, नहीं., नहीं. मुझ जैसे बूढ़े आदमी का वहां कोई काम नहीं है. और यही नए जमाने की हीरोइनें हैं. ये काम पर जाती हैं, बच्चे संभालती हैं, गूची के शो में अपने बच्चों को लेकर जाती हैं.'

Photo: Screengrab

आलिया भट्ट को हाल ही में मिलान फैशन वीक 2025 में देखा गया था. यहां उन्होंने लॉन्ग फर कोट और साटन स्लिप ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस का लुक खास पसंद नहीं किया गया.

Photo: Aajtak