कितने झूठ बोलोगी आल‍िया भट्ट? पूछ रहे यूजर्स, इन 3 वीड‍ियो ने खोली पोल

26 Dec 2025

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया भट्ट बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका लेटेस्ट इंटरव्यू इसकी वजह है. हाल ही में वोग संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कैसे मिली.

झूठी हैं आलिया भट्ट?

Photo: Instagram/@aliaabhatt

इस इंटरव्यू में आलिया का कहना था कि उनकी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ आने वाली पहली फिल्म बंद हो गई थी. इसके बाद भंसाली ने उन्हें दो हफ्ते के वेकेशन पर जाने को कहा. बाद में उन्हें 'गंगूबाई' मिली.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

हालांकि कुछ वक्त पहले भंसाली ने बताया था कि आलिया ने पहली फिल्म के बंद होने के बाद आलिया ने खूब हंगामा मचाया और खुद को कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद उन्हें फिल्म दी गई.

Photo: Youtube

नई और पुरानी वीडियो सामने आने के बाद से आलिया भट्ट काफी ट्रोल हो रही हैं. इस बीच उनके कुछ और झूठ सामने आए हैं. उनकी कुछ और पुराने वीडियो सामने वायरल हुए हैं.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

एक वीडियो जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, वो ये है. इसमें आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर बिल्कुल गॉसिप नहीं करते हैं. जबकि सोनाक्षी सिन्हा समेत करीना कपूर और अन्य एक्ट्रेसेज उन्हें गॉसिप करने वाला बता चुकी हैं.

Photo: Instagram/@ranbirfc1

आलिया ने कहा था कि रणबीर की गलत इमेज बनी हुई है. वो अगर कुछ कहते भी हैं तो अपने कानों को हाथ लगाते हैं. यूजर्स का कहना था कि आलिया के साथ रणबीर गॉसिप नहीं करते, क्योंकि वो उनके बारे में गॉसिप करते होंगे.

Photo: Instagram/@ranbirfc1

एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें आलिया अपनी शादी के बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने बताया था कि रणबीर संग वो शांत और सिंपल शादी चाहती थीं. हालांकि सास नीतू का कहना कुछ और है.

Photo: Instagram/@ranbirfc1

आलिया की सास नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर और आलिया ने विदेश में शादी प्लान की थी. लेकिन अंत में उन्होंने बालकनी में ही रस्में निभा लीं.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया भट्ट के इन सभी वीडियो ने उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया है. यूजर्स का कहना है कि आलिया हर बात पर झूठ बोलती हैं और अपनी अलग इमेज बनाने की कोशिश करती हैं.

Photo: Instagram/@aliaabhatt