समंदर के बीच एक्ट्रेस ने किया शीर्षासन, बिकिनी लुक में दिखाई फिटनेस

13 NOV 2025

Photo: Instagram/@alayaf

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस हैं. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने जिम सेशन की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

अलाया ने उड़ाए होश

Photo: Instagram/@alayaf

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट बिकिनी में समंदर के बीच पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@alayaf

एक्ट्रेस ने वेकेशन और फिटनेस का ऐसा कॉम्बिनेशन दिखाया कि फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई. अलाया का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैला.

Photo: Instagram/@alayaf

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस समुद्र के बीच एक सर्फबोर्ड पर नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कल की बिकिनी पहनी हुई है. जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी और हॉट फिगर दिख रहा है.

Photo: Instagram/@alayaf

जहां आम लोग जमीन पर मुश्किल योग शीर्षासन  नहीं कर पाते, वहां एक्ट्रेस एक सर्फबोर्ड पर इस योग को कर रही हैं.

Photo: Instagram/@alayaf

समुद्र के बीच पानी के ऊपर सिर के बल खड़े होकर वर्कआउट करना उनकी फिटनेस और बैलेंस को दर्शा रहा है.

Photo: Instagram/@alayaf

अलाया के इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिक्शन आ रहे हैं. इस हॉट वर्कआउट को देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पाए और जमकर रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, 'पानी में आग लगा दी.'

Photo: Instagram/@alayaf

एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'मैं बस इतना कह रही हूं… अगर मैं 'रोज' होती, तो 'जैक' को बचा लेती.' बता दें कि ये डायलॉग फिल्म 'टाइटैनिक' का है.

Photo: Instagram/@alayaf