17 DEC 2025
Photo: Screengrab
फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद अक्षय खन्ना का ही इंटरनेट पर बोलबाला है. वो रहमान डकैत के किरदार में छा गए.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. सभी सितारों के रिएक्शन आ रहे हैं. लेकिन अक्षय खन्ना लाइमलाइट से दूर बने हुए हैं.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
वो लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं. मीडिया से उन्होंने धुरंधर को लेकर कोई बात नहीं की. लेकिन अपने अंदाज में मूवी की सक्सेस को एंजॉय करते दिखे.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
अक्षय ने हाल ही में अपने अलीबाग स्थित बंगले में वास्तु शांति हवन कराया. ये पूजा घर में शांति, पॉजिटिविटी, आध्यात्मिक सद्भाव लाने के लिए की जाती है.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
पंडित शिवम महात्रे ने इंस्टाग्राम पर इस पूजा की जानकारी देते हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा- मुझे अक्षय खन्ना के घर पर एक पारंपरिक और भक्तिपूर्ण पूजा करने का सौभाग्य मिला.
Photo: Instagram @shivam_mhatre_guruji
अक्षय की तारीफ में वो कहते हैं- उनके शांत स्वभाव, सादगी और पॉजिटिव एनर्जी ने इस अनुभव को और भी खास बना दिया.
Photo: Screengrab
अक्षय की एक्टिंग स्किल्स को उन्होंने सराहा. वो लिखते हैं- छावा में अपने पावरफुल रोल से उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा. धुरंधर में उनकी इंटेंस परफॉर्मेंस दिखी.
Photo: Screengrab
''दृश्यम 2 और सेक्शन 375 में वो दमदार लगे. वो अपने किरदार को ध्यान से चुनते हैं. जनता के दिल में उनके लिए स्पेशल जगह और सम्मान बना रहेगा.''
Photo: Instagram @akshaye_khanna_