बिना शादी किए खुश 50 साल के एक्टर, अकेले रहना पसंद, बोले- बीवी-बच्चे बिल्कुल...

5 Oct 2025

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

फिल्म 'छावा' में नजर आए अक्षय खन्ना, 50 की उम्र में भी कुंवारे हैं. एक पुराना इंटरव्यू अक्षय का वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि वो जिम्मेदारियों से बचते हैं. 

कुंवारे अच्छे अक्षय खन्ना

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

अक्षय कह रहे हैं कि मुझे लाइफ में जिम्मेदारियां पसंद नहीं हैं. मुझे केयर फ्री लाइफ जीना पसंद है. बच्चे होना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

पत्नी की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होती है. परिवार की भी जिम्मेदारी होती है. किसी भी पुरुष के लिए ये हो सकती है. मुझे ये जिम्मेदारी चाहिए ही नहीं. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

मैं अकेले रहकर खुश हूं. कोई जिम्मेदारी नहीं मुझपर. मैं किसी की परवाह नहीं करता. सिर्फ अपनी करता हूं. अपनी जिम्मेदारी समझता हूं.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

साथ ही मैं खुद को समय देता हूं और खुद को खुश रहने की जिम्मेदारी उठाता हूं. मैं अपनी जिंदगी में अकेले रहकर बहुत खुश हूं. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

मैं शादी करके अपनी अच्छी-खासी जिंदगी को खराब क्यों करूं? अक्षय खन्ना बीच में काफी साल तक पर्दे से दूर रहे. पर आजकल इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

अक्षय का 'छावा' में बहुत छोटा सा किरदार था, लेकिन काफी अहम था. फैन्स को उनका काम काफी पसंद आया. अक्षय भी खुश हैं. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_