29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट

22 DEC 2025

Credit: Credit Name

फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार के लिए अक्षय खन्ना को बहुत तारीफ मिल रही है. माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट है.

अक्षय-सनी आएंगे साथ!

Photo: x/@jiostudios

अक्षय खन्ना को लेकर माना जाता है कि वो अपनी फिल्मों के बीच लंबा गैप लेते हैं और जब स्क्रीन पर आते हैं तो छा जाते हैं.

Photo: x/@jiostudios

धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन उनके अगले प्रोजेक्ट की चर्चा जोरों पर है.

Photo: Screengrab

दरअसल ऐसी चर्चा चल रही है कि अक्षय खन्ना लगभग 29 साल बाद सनी देओल के साथ फिर स्क्रीन पर नजर आएंगे. दोनों ने आखिरी बार 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' में साथ काम किया था.

Photo: Screengrab

हालांकि अभी फिल्ममेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. एक वायरल रेडिट पोस्ट के मुताबिक दोनों ने 'इक्का' नाम की फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

Photo: Yogen SHah

इक्का एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर बताई जा रही है और खास बात यह है कि इसे थिएटर में रिलीज करने के बजाय सीधे OTT पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.

Photo: x/@BeingADian

ऑनलाइन अटकलों के अनुसार, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. ऐसी भी अफवाहें हैं कि इस प्रोजेक्ट में दीया मिर्जा और संजीदा शेख भी अहम भूमिकाओं में होंगी.

Photo: Instagram/@diamirzaofficial