'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तेयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो

01 Jan 2026

Photo: Instagram @akshaye_khanna

सोशल मीडिया पर आजकल हर तरफ सिर्फ अक्षय खन्ना ही नजर आ रहे हैं. बरसों बाद एक्टर को वो प्यार और इज्जत फैंस से मिल रही है, जिसकी उन्हें तलाश थी.

अक्षय खन्ना की नई फिल्म

Photo: Instagram @akshaye_khanna

अक्षय की जबसे 'धुरंधर' रिलीज हुई है, तबसे फैंस उनके ऑरा के फैन हो गए हैं. हालांकि इस बीच एक्टर के साथ विवाद भी हुआ था. उन्होंने 'दृश्यम 3' अचानक से छोड़ी, जिससे मेकर्स भड़क गए.

Photo: Instagram @akshaye_khanna

अक्षय के ऊपर 'दृश्यम 3' मेकर्स द्वारा कई आरोप लगाए गए. कहा गया कि एक्टर पर सक्सेस का भूत सवार हो गया है. उनका ये बर्ताव काफी गलत है. लेकिन लगता है कि अक्षय को इन सभी आरोपों से फर्क नहीं पड़ा.

Photo: Instagram @akshaye_khanna

हाल ही में साउथ फिल्म 'महाकाली' के सेट से अक्षय का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो मुस्कुराते नजर आए हैं. उनका फोटो फिल्म में काम कर रहीं असिस्टेंट पूजा द्वारा क्लिक किया गया.

Photo: Instagram @puja.kolluru 

पूजा ने साल खत्म होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'महाकाली' के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें फिल्म की हीरोइन, अक्षय खन्ना और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा नजर आए.

Photo: Instagram @puja.kolluru 

अक्षय फोटो में काफी हंसते-मुस्कुराते दिखे. इंटरनेट पर उनके इस फोटो की काफी चर्चा हो रही है. फैंस खुश हैं कि एक्टर अपनी नई फिल्म की शूटिंग में जुटे हैं. बता दें कि 'महाकाली' में अक्षय शुक्रचार्य का रोल प्ले कर रहे हैं.

Photo: Instagram @puja.kolluru 

ये एक फीमेल सुपरहीरो माइथोलॉजिलक फिल्म है, जो प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स के तहत बन रही है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2026 की शुरुआत में आ सकती है.

Photo: Instagram @puja.kolluru