फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का गाना Fa9la बना ग्लोबल ट्रेंड, रैपर फ्लिपराची बोले- लव यू इंडिया

11 DEC 2025

Photo:Instagram/@jiostudios

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. महज 5 दिनों में फिल्म ने 160 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

अक्षय खन्ना का डांस वायरल

Photo:Instagram/@jiostudios

दमदार कहानी, बेहतरीन डायलॉग्स और एक्टिंग के बीच फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं.

Photo:Instagram/@jiostudios

वहीं अक्षय खन्ना पर फिल्माये गाने Fa9la पर किया गया उनका डांस. जिसने देखते ही देखते इस ट्रैक को वायरल सेंसेशन बना दिया है.

Photo:Instagram/@jiostudios

इस गाने को बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची ने तैयार किया और गाया है. जो इस समय इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और फैन एडिट्स में छाया हुआ है.

Photo:Instagram/@flipperachay

अब इसमें खास बात ये है कि गाने Fa9la को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद खुद रैपर फ्लिपराची ने भारत के फैंस को खास मैसेज दिया है.

Photo:Instagram/@flipperachay

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत को बिग शाउटआउट दिया और बताया कि Fa9la स्पॉटिफाई के वायरल ट्रैक्स में नंबर वन पर पहुंच चुका है.  सिंगर  फ्लिपराची ने इसे शेयर करते हुए कहा-'लव यू इंडिया'.

Photo:Instagram/@flipperachay

खैर ये तो बात हुई सिंगर की लेकिन अक्षय खन्ना के दीवाने इस समय सभी बने पड़े हैं. आमतौर पर गंभीर और इंटेंस किरदारों में नजर आने वाले अक्षय ने इस सीन में अपने बिल्कुल अलग अंदाज से सबको हैरान कर दिया.

Photo:Instagram/@jiostudios