'रहमान डकैत' के बाद 'असुर गुरु शुक्राचार्य' के लुक से चौंका रहे अक्षय! करेंगे तेलुगु डेब्यू

18 Jan 2026

Photo: X/@ThePVCU

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के रोल से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद अक्षय खन्ना एक्शन में वापस आ गए हैं.

अक्षय खन्ना की फिल्म का इंतजार

Photo: X/@jiostudios

एक्टर की स्क्रीन पर जबरदस्त स्वैग और धुरंधर के FA9LA गाने में उनके शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें ऑनलाइन वायरल सेंसेशन बना दिया है.

Photo: X/@jiostudios

अब धुरंधर पार्ट 2 का इंतजार हो रहा है. जिसमें अक्षय के फ्लैशबैक सीन में नजर आने की उम्मीद है. इस बीच कई फिल्ममेकर अक्षय खन्ना को अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में कास्ट करने के लिए एक्साइटेड हैं.

Photo: X/@jiostudios

हालांकि एक्टर ने अभी तक अपनी अगली हिंदी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. फिलहाल, वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म महाकाली की शूटिंग कर रहे हैं.

Photo: X/@jiostudios

अक्षय खन्ना अपनी पहली तेलुगु फिल्म महाकाली में नजर आने वाले हैं. वह असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे. यह माइथोलॉजिकल कहानी पूजा कोल्लुरु द्वारा डायरेक्टेड है.

Photo: X/@ThePVCU

फिल्म धुरंधर में एक्टर ने 'रहमान डकैत' का खूंखार लुक अपनाया. जिसमें उनकी आंखों की चमक और बेबाक अंदाज ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया.

Photo: X/@jiostudios

महाकाली में अक्षय का लुक काफी शानदार लग रहा है. एक्टर को लंबी सफेद दाढ़ी के साथ दिखाया गया है, और शक्तिशाली गुरु के रूप में उनके किरदार ने एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.

Photo: X/@ThePVCU

 इससे पहले साल 2025 में अक्षय खन्ना 'औरंगजेब' के रूप में बेहद क्रूर और ताकतवर नजर आए थे, जहां उनके चेहरे की गंभीरता और शाही लिबास ने किरदार में जान फूंक दी थी.

Photo: Screengrab

Read Next