ऐश्वर्या के प्यार में थे अक्षय खन्ना? एक्ट्रेस को देख नहीं हटीं नजरें, थ्रोबैक वीडियो Viral

19 Dec 2025

Photo: IMDb

फिल्म 'धुरंधर' के रिलीज होने के बाद अक्षय खन्ना देशभर में छाए हुए हैं. उनकी परफॉरमेंस के चर्चे लगातार हो रहे हैं. अक्षय सभी के फेवरेट बन गए हैं.

अक्षय-ऐश्वर्या का वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@preetisheel

हाल ही में अक्षय खन्ना का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था कि वो 'उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाते.'

Photo: IMDb

अब दोनों का एक और वीडियो सामने आया है. इस थ्रोबैक वीडियो में अक्षय और ऐश्वर्या मियामी के एक इवेंट में साथ डांस कर रहे हैं. कई यूजर्स ने नोट किया कि परफॉरमेंस के दौरान अक्षय, ऐश्वर्या पर लट्टू हैं.

Photo: IMDb

वीडियो में दोनों स्टेज पर 'ताल से ताल मिला' गाने पर डांस कर रहे हैं. क्लिप शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या और अक्षय मियामी में स्टेज पर डांस कर रहे हैं, ताल से ताल मिला (1999).'

Photo: Instagram/akshayekhanna_1

इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब उन्होंने कहा था मैं उनसे नजरें नहीं हटा पाता, तो वो झूठ नहीं बोल रहे थे.' 

Photo: IMDb

दूसरे ने लिखा, 'उनकी पहली फिल्म साथ बनाने के दौरान वे ऐश्वर्या पर पूरी तरह फिदा थे.' एक और ने लिखा, 'मैं उन्हें ब्लेम नहीं कर सकता. ऐश्वर्या तब गॉडेस थीं.'

Photo: IMDb

बता दें कि अक्षय खन्ना ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर ऐश्वर्या की तारीफ में कहा था कि वो जब भी एक्ट्रेस से मिलते हैं, नजरें नहीं हटा पाते.

Photo: Screengrab

अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय ने दो बार साथ काम किया है. फिल्म 'ताल' और 'आ अब लौट चलें' में उन्हें देखा गया था. इसमें से ताल ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. वहीं दूसरी फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

Photo: Instagram/@preetisheel