'धुरंधर' की सक्सेस से मालामाल हुए अक्षय खन्ना, अलीबाग में खरीदा बंगला? को-स्टार ने बताया

20 Dec 2025

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

फिल्म 'धुरंधर' के बाद से अक्षय खन्ना सातवें आसमान पर हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म में जो एक्टिंग इन्होंने की है, वो काबिले-तारीफ है. 

अक्षय ने लिया नया घर

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अक्षय ने मुंबई के अलीबाग वाले घर में वास्तु शांति हवन कराया है. सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

लेकिन अक्षय ने वो वास्तु शांति हवन, अपने नए घर में करवाया था. साथ ही गृहप्रवेश पूजा भी उन्होंने करवाई थी. इस बात को लेकर को-स्टार आर माधवन ने बताया है. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

आर माधवन ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा कि अक्षय अपने नए घर में जाकर खुश हैं और शांति में जी रहे हैं. फिल्म की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

बता दें कि जिस पंडित ने अक्षय खन्ना के घर की वास्तु शांति हवन की तस्वीरें डाली थीं, उन्होंने भी कन्फर्म किया है कि फिल्म से घर का कुछ लेना-देना नहीं है. 

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

उन्होंने लिखा है- सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पूजा के वीडियो हाल के नहीं, बल्कि अगस्त 2023 में संपन्न हुए पूजन के हैं. जो वास्तु शांति के लिए कराई गई थी.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

इस वीडियो को गलत तरीके से अपलोड किया जा रहा है. ऐसा गलत इंटेंशन लगाने से लोगों को गलत संदेश मिल रहा है, इसलिए कृपया ऐसा न करें. आर माधवन का कहना है कि अक्षय ने नया घर लिया है.  

Photo: Instagram @akshaye_khanna_