अक्षय ने बताए पिता के अलग प्रोफेशन, उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- झूठ पर झूठ

9 Oct 2025

Photo: Instagram/@akshaykumar

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. फैंस को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनका ह्यूमर ही खूब पसंद है. आए दिन इंटरनेट पर अक्षय कुमार की फिल्मों के सीन्स और मीम वायरल होते हैं.

अक्षय का वीडियो वायरल

Photo: Screengrab

'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्मों से अक्षय ने दर्शकों का दिल जीता है. उनके किरदारों की बातें सुनकर ही हंसी आ जाती है. अक्षय असल जिंदगी में भी मजाकिया इंसान हैं.

Photo: Instagram/@akshaykumar

हालांकि अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय को अपने पिता हरी ओम भाटिया के प्रोफेशन के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@top_cmmts

इस वीडियो में अलग-अलग इंटरव्यू की क्लिप्स हैं. एक में अक्षय बता रहे हैं कि उनके पिता आर्मी में थे, तो किसी में कह रहे हैं कि रेसलर थे. एक में कह रहे हैं कि वो अकाउंटेंट थे.

Photo: Instagram/@akshaykumar

ये वीडियो वायरल हो गई है. यूजर्स इसपर अक्षय का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इनके फादर अकाउंटेंट थे आर्मी में. जब उनसे हिसाब मांगते तो वो रेसलिंग करते थे.'

Photo: Instagram/@akshaykumar

दूसरे ने लिखा, 'रेसलिंग क्वोटा से आर्मी में गए और फिर वहां अकाउंटेंसी करने लगे.' तीसरे ने लिखा, 'झूठ पर झूठ बोलो.' एक और ने लिखा, 'इनके पापा का सुनकर पूजा चाचा याद आ रहे हैं.'

Photo: Instagram/@akshaykumar

एक और ने लिखा, 'इनके पिता दुग्गल साहब थे. रोज कुछ न कुछ बन जाते थे.' बता दें कि अक्षय के पिता हरी ओम भाटिया सही में आर्मी अफसर थे. उन्हें रेसलिंग का शौक था.

Photo: Instagram/@akshaykumar

आर्मी से नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने दिल्ली में यूनिसेफ के लिए अकाउंटेंट की नौकरी की थी. अक्षय अपने पिता से प्रेरित होकर आर्मी में जाना चाहते थे. हालांकि बाद में वो एक्टर बने.

Photo: Instagram/@akshaykumar