29 SEPT 2025
Photo: @Akshaykumar
अक्षय कुमार एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने सालों मेहनत करके करोड़ों में नेटवर्थ बनाई है और अपनी प्रोडक्शन कंपनी खड़ी की है.
Photo: @Akshaykumar
अक्षय चाहते हैं कि उनका बेटा आरव भी उनकी तरह हीरो बने और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को भी संभाले. लेकिन आरव की चाहत कुछ और है.
Photo: @Akshaykumar
अक्षय ने पत्नी को क्रेडिट देते हुए कहा कि ट्विंकल की वजह से बच्चों आरव-नितारा की परवरिश बेहतर हुई है. एबीपी न्यूज से बातचीत में वो बोले- मैं सख्त नहीं हूं, वो काम मेरी पत्नी का है.
Photo: @Akshaykumar
वो गंभीर स्वभाव की हैं और हम तीन बच्चों- मैं, नितारा और आरव को अनुशासन में रखती हैं. मैं बेटे के ज्यादा दोस्त जैसा हूं. वो 23 साल का है और बहुत जल्दी बड़ा हो गया है.
Photo: @Akshaykumar
वो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है और पूरी तरह पढ़ाई में डूबा हुआ है. उसमें कोई बुरी आदत नहीं है. वो अपनी मां ट्विंकल जैसा है, क्योंकि ट्विंकल भी बहुत पढ़ाई-लिखाई करती हैं.
Photo: @Akshaykumar
अक्षय ने आगे आरव के करियर को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उसे फिल्मों में नहीं आना है. उसने मुझे साफ कह दिया- ‘डैड, मेरे को नहीं आना’.
Photo: @Akshaykumar
मैंने उसे कहा कि मेरी प्रोडक्शन कंपनी संभाल ले, लेकिन उसे वो भी नहीं करना. उसे फैशन में रहना है. वो डिजाइनर बनना चाहता है. अभी वो फैशन की पढ़ाई कर रहा है और उस जीवन में वो खुश है.
Photo: @Akshaykumar
अक्षय ने ये भी कहा कि- मैं चाहता हूं कि वो फिल्मों में आए, लेकिन उसकी खुशी देखकर मुझे भी अच्छा लगता है.
Photo: @Akshaykumar
ट्विंकल भी बता चुकी हैं कि आरव को बॉलीवुड से कोई लगाव नहीं है. वो विदेश में रहकर अपने सारे काम खुद करता है. वो बहुत सेल्फ-डिपेंडेंट है.
Photo: @Akshaykumar