24 Jan 2026
Photo: Instagram @akshaykumar @farahkhankunder
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार टीवी पर दस्तक देने जा रहे हैं. अक्षय नए रियलिटी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को होस्ट करते दिखेंगे.
Photo: Instagram @akshaykumar
अक्षय का ये शो 27 जनवरी से ऑनएयर होगा. हालांकि, शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं.
Photo: Instagram @akshaykumar
एक प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, फराह खान के कुकिंग व्लॉग्स का मजाक उड़ाते दिखे.
Photo: Screengrab
प्रोमो में देख सकते हैं कि साजिद खान व्हील ऑफ फॉर्च्यून शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे. ऐसे में अक्षय उनके हॉस्पिटल बिल्स का मजाक उड़ाते नजर आए.
Video: Instagram @sonytvofficial
अक्षय ने शो में साजिद खान के हॉस्पिटल का बिल दिखाया, जो 20 लाख रपये थे. अक्षय ने बिल दिखाते हुए साजिद खान से कहा- इस आदमी का हॉस्पिटल का बिल.
Photo: Screengrab
'18 लाख रुपये और जीएसटी लगाकर 20 लाख रुपये हो गए हैं. मैं चाहता हूं साजिद आज आप करीबन 20 लाख रुपये कमाकर जाएं.'
Photo: Instagram @akshaykumar
इसपर साजिद ने मजाकिया अंदाज में कहा- नहीं कमाऊंगा तो प्रॉब्लम हो जाएगी, क्योंकि हॉस्पिटल वाले मुझे फिल्म सिटी के बाहर ढूंढ रहे हैं. मैं बिना बिल के भागकर आया हूं.
Photo: Screengrab
इसपर अक्षय भी मजाकिया अंदाज में बोले- नहीं...मुझे पता है कि तेरी बहन भी है, जो पैसा बहुत कमाती है.
Photo: Instagram @akshaykumar
अक्षय फिर बोले- नहीं...मुझे पता है कि तेरी बहन भी है, जो पैसा बहुत कमाती है.
Photo: Instagram @farahkhankunder
रितेश देशमुख, फराह के कुकिंग व्लॉग पर तंज कसते हुए बोले- वो लोगों के घर में जा-जाकर कमा रही हैं. खाना भी पका रही हैं और लोगों को भी पका रही हैं.
Photo: Instagram @farahkhankunder