जब झूठ बोलकर सेट से गायब हुए अक्षय कुमार, 20 लाख के लिए बनाया था प्लान

22 Sep 2025

Photo: Instagram @akshaykumar

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस को उनकी और अरशद वारसी की जोड़ी पसंद आ रही है.

कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार

Photo: Instagran @jiohotstarreality

अपनी फिल्म की रिलीज के दौरान अक्षय को कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर भी देखा गया, जहां उन्होंने अपने मस्ती भरे अंदाज में सभी का एंटरटेनमेंट किया.

Photo: Screengrab

शो के दौरान अक्षय ने कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को अपने फिल्मी करियर से जुड़ी कई बातें बताई. इस बीच उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब उन्हें बीच फिल्म में एक शो मिला.

Photo: Screengrab

अक्षय ने बताया कि जब वो साल 2004 में आई कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक शादी में शो करने बुलाया गया जिसके लिए 20 लाख रुपये ऑफर हुए थे. 

Photo: IMDb

एक्टर ने कहा, 'हम लोग फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे. शूटिंग के वक्त शादी में शो करने का ऑफर मिला. वो मुझे 20 लाख रुपये दे रहे थे. हम फराह खान के साथ शूट कर रहे थे. मैं उन्हें अगर कहता कि शो करने जाना है, तो वो मना कर देती.'

Photo: Screengrab

'लेकिन तभी मैंने सलमान को आते हुए देखा. मैंने फराह से कहा कि आप सलमान के थोड़े शॉट्स ले लो, मैं थोड़ा थक गया हूं, अच्छा फील नहीं कर रहा. तो मुझे वैनिटी वैन में आराम करने भेज दिया गया.'

Photo: IMDb

'मगर मैं अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ एक बाइक पर बैठकर एयरपोर्ट के पास के लिए निकल गया, जहां शादी थी. वहां मैंने फटाफट शो किया, अपना चैक लिया और शूट पर वापस लौट आया.'

Photo: Instagran @jiohotstarreality

बात करें अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो एक्टर फिलहाल प्रियदर्शन की 'हैवान' फिल्म में बिजी हैं. एक्टर की अगली रिलीज 'भूत बंगला' है, जो अप्रैल 2026 में रिलीज होगी.

Photo: Instagram @akshaykumar