16 Sept 2025
Photo: Instagram/@fanofakkii
कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार शिरकत करने वाले हैं. लास्ट एपिसोड में अक्षय धूम मचाएंगे.
Photo: Instagram/@akshaykumar
इस बीच उनके एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अक्षय कुमार, होस्ट कपिल शर्मा को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा की हवा भी टाइट कर दी है.
Photo: Instagram/@fanofakkii
प्रोमो की शुरुआत में अक्षय कुछ फीमेल डांसर्स के साथ धमाकेदार एंट्री स्टेज पर लेते हैं. इसपर कपिल कहते हैं- इतनी सारी लड़कियां क्यों? आप किस किस को प्यार करूं कर रहे हैं?
Photo: Instagram/@bb19xedits
इसपर अक्षय कहते हैं- 15 साल बाद इस आदमी का वक्त आता है एक फिल्म मिलती है. आगे कपिल, अक्षय से कहते हैं- आप वक्त के पक्के हैं, ये हमारा तीसरा सीजन है और लास्ट एपिसोड में आए हैं. इतना लेट क्यों?
Photo: Instagram/@fanofakkii
अक्षय ने जवाब दिया- पैसे नहीं दिए न. इसके आगे अक्षय ने कपिल के डांस का भी मजाक बनाया और कहा- याद है किस किस को प्यार करूं गाने में ये श्मशान में क्यों नाच रहा था? क्योंकि इसका डांस एकदम डेड है.
Photo: Screengrab
अक्षय कुमार के अंदाज ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. यूजर्स को ये प्रोमो देख मजा आ गया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'कपिल शर्मा शो के हर सीजन में भाई छा जाता है.'
Photo: Yogen Shah
दूसरे ने लिखा, 'अब आएगा मजा.' तीसरे ने कमेंट किया, 'अक्षय कुमार इन्हीं लोगों के साथ खेल जाता है हमेशा.' एक और ने लिखा, 'आखिरकार, अक्षय और कपिल को देखने में जो मजा है...'
Photo: Instagram/@akshaykumar
अक्षय कुमार, 19 सितंबर को अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं. उनके साथ इसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला होंगे.
Photo: Instagram/@akshaykumar