अम‍िताभ के नाती संग अक्षय की भांजी का डेब्यू, खुशी से झूमे मामा-मामी

30 OCT 2025

Photo: Yogen Shah

'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, वहीं उनके साथ एक और स्टार किड की एंट्री हो रही हैं.  

सिमर का डेब्यू

Photo: Yogen Shah

ये स्टार किड कोई और नहीं बल्कि सिमर भाटिया हैं, जो कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की भांजी हैं, यानी उनकी बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं.

Photo: Instagram @simarbhatia18

भांजी की डेब्यू फिल्म ट्रेलर देख अक्षय भावुक हो गए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपनी खुशी और गर्व जताया.

Photo: Yogen Shah

अक्षय ने लिखा,“मेरी छोटी सिमी अब छोटी नहीं रही... लिविंग रूम में किए गए छोटे-छोटे परफॉर्मेंस से लेकर अब बड़े पर्दे तक, दिल गर्व से भर गया है.''

Photo: Instagram @simarbhatia18

''सिमर भाटिया और अगस्त्य नंदा, तुम्हारा स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है. पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं.''

Photo: Instagram @simarbhatia18

सिमर ने अपने मामा अक्षय के इस प्यार भरे मैसेज पर जवाब देते हुए लिखा,“हमेशा आपकी छोटी सिमी रहूंगी. हर चीज के लिए शुक्रिया. लव यू.”

Photo: Instagram @simarbhatia18

ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी भांजी के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा,“हमारी सिमर अब दुनिया की हो गई है. इतनी नैचुरल परफॉर्मेंस. बहुत अच्छा किया मेरी टैलेंटेड छोटी सी.”

Photo: Instagram @simarbhatia18

इस पर सिमर ने जवाब दिया,“बहुत-बहुत धन्यवाद. आपकी बातों के लिए लोग पैसे देते हैं, और मुझे तो ये आशीर्वाद में मिल गया.”

Photo: Instagram @simarbhatia18

बता दें, सिमर की मां अलका भाटिया एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने 1997 में पहली शादी वैभव कपूर से की थी और सिमर उनकी पहली बेटी हैं. साल 2012 में अलका ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की.

Photo: Instagram @simarbhatia18