अक्षय कुमार की हीरोइन ने क्यों मुंडवाया था सिर? चौंका देगी वजह, बोली- मर्दों को...

3 SEP 2025

Photo: Instagram @shanthipriya333

90s की मशहूर एक्ट्रेस शांति प्रिया ने उस वक्त हर किसी को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने बाल्ड लुक में तस्वीरें शेयर की थीं.  

एक्ट्रेस ने क्यों मुंडवाया सिर?

Photo: Instagram @shanthipriya333

अब Zoom संग लेटेस्ट इंटरव्यू में शांति प्रिया ने बताया है कि आखिर उन्होंने अपना सिर क्यों मुंडवाया था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके बाल्ड लुक पर लोगों ने कैसे रिएक्ट किया था. 

Photo: Instagram @shanthipriya333

शांति प्रिया बोलीं- कुछ लोगों ने कहा कि मैंने ऐसा अटेंशन पाने के लिए किया था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.

Photo: Instagram @shanthipriya333

'अटेंशन लेनी होती तो बहुत कुछ कर सकते हैं. अपने आप में ये एक्सपेरीमेंट क्यों करूंगी? इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया था. '

Photo: Instagram @shanthipriya333

शांति प्रिया ने आगे कहा- हर टाइम जब भी हम हाइलाइट्स कराते हैं तो हम बाल काटते हैं. मैंने सोचा ये क्यों नहीं कर सकती?

Photo: Instagram @shanthipriya333

'जब मर्द कुछ भी कर सकते हैं...वो बाल भी लंबे कर लेते हैं. जब वो लोग सबकुछ कर सकते हैं तो हम महिलाएं क्यों नहीं कर सकतीं? बाल फिर से बढ़ जाएंगे.' 

Photo: Instagram @shanthipriya333

'सिर मुंडवाने की वजह बताते हुए शांति प्रिया ने आगे कहा- हम बचपन में ऐसा करते थे. लेकिन बड़े होने के बाद मुझे नहीं पता था कि बाल्ड लुक में मैं कैसी लगूंगी. मैं सिर्फ खुद को रीक्रिएट करना चाहती थी. मैं ये देखना चाहती थी कि मैं कैसी दिखती हूं.' 

Photo: Instagram @shanthipriya333

शांति प्रिया की बात करें तो उन्होंने साल 1987 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो अक्षय कुमार संग भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने हिंदी के साथ कई साउथ फिल्में भी की हैं.

Photo: Instagram @shanthipriya333