16 May 2025
Credit: Neetu Chandra
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम संग डेब्यू करने वालीं नीतू चंद्रा करीब एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. इन्हें कोई भी प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ है.
नीतू काम ढूंढ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नीतू ने बताया कि बॉलीवुड में भले ही उन्होंने बड़े स्टार्स संग डेब्यू किया हो, लेकिन जो वो डिजर्व करती थीं, वैसे रोल्स उन्हें नहीं मिले.
नीतू ने कहा- सच कहूं तो बॉलीवुड में मुझे किसी भी पुरुष ने सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने हमेशा मेरे से सवाल किया कि मैं कैसे चीजें करूंगी. मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड तो रहा नहीं.
पर मैंने भी कभी हार नहीं मानी. मैंने खुद के लिए राह बनाई. पहले मुझे डर था कि अगर काम नहीं मिला तो कैसे चलेगा. पर फिर मैंने थिएटर करना शुरू किया.
करीब एक दशक तक मैं वो करती रही. और धीरे-धीरे मेरे अंदर का ये डर खत्म हो गया. मुझे काम नहीं भी मिला तो मैंने खुद के लिए काम बनाया.
मैं एक्शन फिल्में करना चाहती थी, लेकिन मुझे उस तरह के रोल्स कभी ऑफर ही नहीं हुए. फिर मुझे हॉलीवुड में मार्शल आर्टिस्ट का एक किरदार मिला वो मैंने किया. पर मेरी रूट्स बॉलीवुड में ही हैं.
मैं बहुत यंग थी जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी. 15-16 साल की थी, जब मुंबई आई थी. मैं एक से दूसरे स्टूडियो जाती थी, फिर मुझे मेरा पहला ब्रेक एक एड द्वारा मिला.
मैंने अपने करियर में काफी सारे फैलियर देखे हैं, स्ट्रगल भी किया है, लेकिन हमेशा हर चीज से सीखने की कोशिश ही की है. उन्होंने मुझे मजबूत बनाया है. बता दें नीतू आजकल इवेंट्स और फिल्म स्क्रीनिंग में नजर आती हैं.