20 DEC 2025
Photo: Instagram @shivam_mhatre_guruji
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में धुरंधर की धूम रही. अक्षय खन्ना की फोटोज वायरल हुईं, वहीं भारती ने गुडन्यूज दी. जानें और क्या हुआ.
Photo: Instagram @ranveersingh
भारती सिंह 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनी हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने दोबारा से बेटे को जन्म दिया है. कपल फिर से पेरेंट बनकर खुश है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
नेहा कक्कड़ का नाया गाना कैंडी शॉप ट्रोल हो रहा है. गाने के वल्गर लिरिक्स और डांस मूव्स को लोगों ने कॉलआउट किया है. नेहा को जमकर बैशिंग मिली है.
Photo: Instagram @nehakakkar
फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म 600 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. इसके सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
Photo: Instagram @ranveersingh
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल खत्म होने से पहले वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हुईं. उनकी आंखों में आंसू थे.
Photo: Instagram @anushkasharma
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन हुआ. बेटी आराध्या को सपोर्ट करने उनके दादा अमिताभ, पेरेंट्स ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पहुंचे थे.
Photo: Yogen Shah
धुरंधर में अक्षय खन्ना का जादू चला. फिल्म नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. लेकिन इस पर अक्षय का कोई रिएक्शन नहीं आया. लेकिन वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी मिली है.
Photo: Instagram @shivam_mhatre_guruji
फिल्म की सक्सेस के बीच अक्षय ने अलीबाग स्थित बंगले में वास्तु शांति हवन कराया. उनके लग्जूरियस घर की झलक दिखी. मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म के हिट होने पर वो खुश हैं.
Photo: Instagram @shivam_mhatre_guruji
बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज हुआ. इसमें पूरी स्टारकास्ट की झलक दिखी. टीजर वीडियो देशभक्ति से सराबोर था. सनी के दमदार डायलॉग ने इसे जानदार बनाया.
Photo: Yogen Shah