Top News: दृश्यम 3 के लिए अक्षय ने मांगे 21 करोड़! भारती के बेटे का ग्रैंड वेलकम

27 DEC 2025

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में भारती सिंह की डिलीवरी, धुरंधर की सफलता और सलमान के बर्थडे बैश की चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Yogen Shah

सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. उन्होंने करीबी दोस्तों के बीच ग्रैंड बर्थडे पार्टी की. उनकी पार्टी में धोनी, संगीता बिजलानी भी शामिल हुईं.

Photo: Yogen Shah

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं. फिल्म ने इंडिया में 22 दिन में 650 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

वर्ल्डवाइड रणवीर सिंह की मूवी ने 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मूवी अपने चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

Photo: Instagram @ranveersingh

भारती सिंह दूसरे बेटे के साथ घर लौट चुकी हैं. काजू का लंबाचिया हाउस में ग्रैंड वेलकम हुआ. भारती दो बेटों का मां बन खुश हैं.

Photo: Screengrab

हार्दिक पंड्या को गर्लफ्रेंड माहिका के साथ शादी के फंक्शन में ट्विनिंग करते हुआ देखा गया. कपल ने एक दूसरे का हाथ थामकर एंट्री की.

Photo: Screengrab

ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन ने शादी की. उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या सिंह को अपना जीवनसाथी चुना. ऋतिक के बेटों ने रिसेप्शन में पापा संग डांस किया.

Photo: Yogen Shah

खबरें हैं अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 छोड़ दी है. इसकी वजह क्रिएटिव डिफरेंस और फीस इश्यू बताया गया है. चर्चा है अक्षय ने 21 करोड़ फीस मांगी थी.

Photo: Instagram @akshaye_khanna_