27 DEC 2025
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में भारती सिंह की डिलीवरी, धुरंधर की सफलता और सलमान के बर्थडे बैश की चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Yogen Shah
सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. उन्होंने करीबी दोस्तों के बीच ग्रैंड बर्थडे पार्टी की. उनकी पार्टी में धोनी, संगीता बिजलानी भी शामिल हुईं.
Photo: Yogen Shah
धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं. फिल्म ने इंडिया में 22 दिन में 650 करोड़ का कलेक्शन किया है.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
वर्ल्डवाइड रणवीर सिंह की मूवी ने 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मूवी अपने चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
Photo: Instagram @ranveersingh
भारती सिंह दूसरे बेटे के साथ घर लौट चुकी हैं. काजू का लंबाचिया हाउस में ग्रैंड वेलकम हुआ. भारती दो बेटों का मां बन खुश हैं.
Photo: Screengrab
हार्दिक पंड्या को गर्लफ्रेंड माहिका के साथ शादी के फंक्शन में ट्विनिंग करते हुआ देखा गया. कपल ने एक दूसरे का हाथ थामकर एंट्री की.
Photo: Screengrab
ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन ने शादी की. उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या सिंह को अपना जीवनसाथी चुना. ऋतिक के बेटों ने रिसेप्शन में पापा संग डांस किया.
Photo: Yogen Shah
खबरें हैं अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 छोड़ दी है. इसकी वजह क्रिएटिव डिफरेंस और फीस इश्यू बताया गया है. चर्चा है अक्षय ने 21 करोड़ फीस मांगी थी.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_