Top News: 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का डांस वायरल, एग्स फ्रीज करा रहीं 33 साल की रिया 

13 DEC 2025

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट जगत में फिल्म धुरंधर की धूम रही. अक्षय खन्ना के रूबाब और दमदार अदाकारी ने उन्हें ट्रेंड में ला दिया. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Instagram @akshaye_khanna_

धुरंधर ने 7 दिन में 218 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. पॉजिटिव वर्ड माउथ की बदौलत इसकी कमाई में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है.

Photo: Instagram @saraarjunn

फिल्म धुरंधर से अक्षय कुमार का सॉन्ग fa9la सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. अक्षय के स्वैग और डांस पर लोग क्रेजी हो रहे हैं. एक्टर के काम की तारीफ हो रही है.

Photo: Instagram @ranveersingh

33 साल की रिया चक्रवर्ती ने बताया कि वो मां बनना चाहती हैं. इसके लिए वो एग्स भी फ्रीज करवा रही हैं.

Photo: Instagram @rhea_chakraborty

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने शादी कैंसिल होने की खबरों को कंफर्म किया. दोनों का कहना है वो लाइफ में पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Photo: Instagram @smriti_mandhana

धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पूरे देओल परिवार ने उन्हें नम आंखों से याद किया. सनी-बॉबी, ईशा दओल और हेमा मालिनी ने इमोशनल पोस्ट किया.

Photo: Instagram @imeshadeol

द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो के चौथे सीजन का आगाज होने वाला है. 20 दिसंबर से शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. प्रियंका चोपड़ा भी शो में गेस्ट बनी हैं.

Photo: Instagram @kapilsharma

एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर संग अफेयर को कंफर्म किया है. इंस्टा पर उन्होंने गौरव संग फोटोज पोस्ट की हैं.

Photo: Instagram @kkamra