CM की कुर्सी पर बैठना चाहती हैं अक्षरा, बदलेंगी बिहार, बोलीं- मैरे जैसा कोई नहीं...

31 Oct 2025

PHOTO: Instagram @singhakshara

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी सितारे अपनी कमर कस चुके हैं. चुनाव के बीच अक्षरा सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है.

पूरा होगा अक्षरा सिंह का सपना?

PHOTO: Instagram @singhakshara

अक्षरा से पूछा गया कि आप बिहार का मुख्यमंत्री किसे देखना चाहती हैं? Voice Hub को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह को.

PHOTO: Instagram @singhakshara

उनसे पूछा गया कि अक्षरा सिंह को क्यों? इस पर वो  कहती हैं कि मुझे लगता है कि बदलाव मैं ही ला पाऊंगी और कोई नहीं.

PHOTO: Instagram @singhakshara

एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं अपने लेवल का किसी को समझ ही नहीं रही हूं. मैं चाहती हूं कि हमारा बिहार बहुत तरक्की करे.

PHOTO: Instagram @singhakshara

बिहार के लोग खूब ग्रो करें और उन्नती करें. अक्षरा की बात सुनकर उनके फैन्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है.

PHOTO: Instagram @singhakshara

छठ के दौरान कई इंटरव्यू में अक्षरा ने ये भी कहा कि वो बिहार इलेक्शन में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को सपोर्ट करेंगी.

PHOTO: Instagram @singhakshara

एक्ट्रेस का कहना है कि बतौर महिला ज्योति सिंह जो कर रही हैं  वो कोई साहसी इंसान ही कर सकता है. 

PHOTO: Instagram @singhakshara