31 Oct 2025
PHOTO: Instagram @singhakshara
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी सितारे अपनी कमर कस चुके हैं. चुनाव के बीच अक्षरा सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है.
PHOTO: Instagram @singhakshara
अक्षरा से पूछा गया कि आप बिहार का मुख्यमंत्री किसे देखना चाहती हैं? Voice Hub को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह को.
PHOTO: Instagram @singhakshara
उनसे पूछा गया कि अक्षरा सिंह को क्यों? इस पर वो कहती हैं कि मुझे लगता है कि बदलाव मैं ही ला पाऊंगी और कोई नहीं.
PHOTO: Instagram @singhakshara
एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं अपने लेवल का किसी को समझ ही नहीं रही हूं. मैं चाहती हूं कि हमारा बिहार बहुत तरक्की करे.
PHOTO: Instagram @singhakshara
बिहार के लोग खूब ग्रो करें और उन्नती करें. अक्षरा की बात सुनकर उनके फैन्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है.
PHOTO: Instagram @singhakshara
छठ के दौरान कई इंटरव्यू में अक्षरा ने ये भी कहा कि वो बिहार इलेक्शन में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को सपोर्ट करेंगी.
PHOTO: Instagram @singhakshara
एक्ट्रेस का कहना है कि बतौर महिला ज्योति सिंह जो कर रही हैं वो कोई साहसी इंसान ही कर सकता है.
PHOTO: Instagram @singhakshara