पवन सिंह पर लगे अबॉर्शन के आरोप, ज्योति को करेंगी सपोर्ट? अक्षरा बोलीं- उनकी लड़ाई..

22 OCT 2025

Photo: Instagram @singhakshara

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह संग झगड़ा किसी से छिपा नहीं है. दोनों का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.

अक्षरा ने ज्योति के लिए क्या कहा

Photo: Screengrab

ज्योति ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, पावर स्टार ने उनका गर्भपात कराया, अबॉर्शन पिल्स खिलाईं और उन्हें टॉर्चर किया था.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने एक पुराने इंटरव्यू में ये भी दावा किया था कि पवन सिंह ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का भी अबॉर्शन कराया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया था.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह से ज्योति-पवन सिंह के रिश्ते और उनके बीच लगे आरोप-प्रत्यारोप पर सवाल हुए. जानें अक्षरा ने इस पर क्या कहा.

Photo: Instagram @singhakshara

अक्षरा ने सबसे पहले इंटरव्यू लेने वाले चैनल से पूछा क्या वो अपने चैनल का व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं. जब कहा गया कि वो लड़कियों की इंस्पिरेशन हैं इसलिए ये सवाल हुआ है.  

Photo: Instagram @singhakshara

तब अक्षरा बोलीं- किसका क्या मैटर है, मैं नहीं जानती हूं. ना ही मैं उसमें घुसना चाहूंगी. लेकिन लड़कियों के मामले में मैंने हमेशा सपोर्ट किया है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

लड़कियों को मैं आगे भी सपोर्ट करती रहूंगी. जब अक्षरा से पूछा गया क्या वो ज्योति सिंह का सपोर्ट करेंगी? एक्ट्रेस ने इसमें हामी भरी.

Photo: Instagram @singhakshara

वो कहती हैं- मैं उनका सपोर्ट क्यों नहीं करूंगी. वो महिला हैं. जिस संघर्ष के साथ वो काम कर रही हैं. अगर मैं किसी का सपोर्ट नहीं कर सकती, तो उसका मनोबल भी नहीं तोड़ सकती.

Photo: Instagram @singhakshara

''मैं चाहूंगी कि ईश्वर करें ज्योति सिंह को क्षमता मिले, माता रानी उन्हें बहुत शक्ति दें.'' ज्योति की बात करें तो वो बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

Photo: Instagram @singhakshara