24 SEPT 2025
Photo: Instagram @pawansingh999 @ranichatterjeeofficial
पावर स्टार पवन सिंह की कॉन्ट्रोवर्सी और लव अफेयर काफी चर्चित है. उनका भोजपुरी सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी नाता रहा है. जो बाद में बड़ी ही बेरुखी से टूटा.
Photo: ITG
पवन और अक्षरा दोनों ही इस टूटे रिश्ते के बारे में अपनी-अपनी कहानी कह चुके हैं, लेकिन अब रानी चटर्जी ने एक्टर का दर्द बयां किया है और बिना नाम लिए अक्षरा पर निशाना साधा.
Photo: ITG
रानी ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि पवन के अंदर बहुत दर्द है लेकिन वो किसी से शेयर नहीं करते हैं. उनके पास दर्द बांटने के लिए कोई नहीं है.
Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial
रानी बोलीं- मैं पवन जी के बारे में एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि वो आदमी रोता नहीं है किसी के सामने बैठकर, लेकिन वो रोना चाहते जरूर होंगे.
Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial
उनके अंदर का दर्द जो है वो निकालना जरूर चाहते होंगे, लेकिन कोई कंधा उनको ऐसा नहीं मिलता है, जिस पर सिर रखके वो रोएं. मुझे फील होता है कि उनके अंदर बहुत दर्द है.
Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial
रानी ने आगे कहा कि- मैंने आखिरी बार जब उनसे मुलाकात की थी, तो कहा था कि खुशी में भले ही मैं आपके साथ हूं ना हूं, लेकिन दुख में जरूर रहूंगी.
Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial
उनके साथ कई ऐसी ट्रेजेडी हुई हैं, जिसके बारे में लोगों ने सामने आकर, रोकर बोला है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं बोला. मैं ये नही कहती कि गलती कि सिर्फ एक ही बंदे की रह होगी.
Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial
रानी बोलीं- लेकिन हां, बात वही आती है कि जब आप प्यार में थे तो जी...जी... कर रहे थे और ब्रेकअप हो गया तो बदनाम करने लग गए.
Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial
बता दें, पवन सिंह की शादी में भी खटपट चल रही है. वो दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से अलग रहते हैं. इससे पहले उनकी पहली पत्नी नीलम ने आत्महत्या कर ली थी.
Photo: Instagram @pawansingh999