6 OCT 2025
Photo: Instagram @singhakshara
भोजपुरी सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में स्टेज शो के दौरान अश्लील गानों की डिमांड करने वाले लोगों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.
Photo: Instagram @singhakshara
अक्षरा का एक वीडियो सामने आया जहां वो एक शख्स की क्लास लगाती दिखीं. जब वो एक्ट्रेस से आकर अश्लील गाना गाने की डिमांड करता है.
Photo: Instagram @singhaksharafp
अक्षरा ये सुनकर चुप नहीं रहतीं और खुलेआम उसे रेफर करते हुए कहती हैं- थोड़ा मंच मुझे भी संभालने आता है, आप लोग ज्यादा सिखाईए नहीं.
Photo: Instagram @singhakshara
ये सुनते ही वहां मौजूद लाइव ऑडियन्स भी चीयर करने लगती है. इसके बाद अक्षरा आगे कहती हैं- भोजपुरी में गंदा ही गाना होता है क्या?
Photo: Instagram @singhakshara
मीठे गीत नहीं होते हैं क्या? क्या बात कर रहे हो यार, क्या लेवल बना दिए हो भोजपुरी का, इज्जत ही नहीं है.
Photo: Instagram @singhakshara
अक्षरा की बातों से ऑडियन्स भी सहमति जताते हुए नजर आती हैं, उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @singhakshara
यूजर्स कह रहे हैं- अक्षरा भोजपुरी सिनेमा की इकलौती ऐसी कलाकार हैं जो मुंह पर सही बात कह देती हैं. इंडस्ट्री की इज्जत बनाना जानती हैं.
Photo: Instagram @singhakshara