1 करोड़ देकर अशनीर ग्रोवर के शो से बाहर हुई एक्ट्रेस? हीरो संग लड़ाई से टूटी, बोली-मैं कमजोर...

5 oct 2025

Photo: Screengrab

इस हफ्ते अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में काफी हलचल मची हुई है. एक्टर अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच जमकर लड़ाई हो गई. 

शो छोड़ेगी एक्ट्रेस?

Photo: Screengrab

दरअसल, 4 हफ्तों के बाद आकृति का तख्तापलट में राइज हुआ था. मगर अर्जुन ने फिर से उन्हें बेसमेंट में भेज दिया. 

Photo: Screengrab

अर्जुन ने कहा था कि आकृति कमजोर प्लेयर हैं. वो अकेली रहती हैं. किसी से बात नहीं करती हैं.

Photo: Screengrab

वीकेंड के पावर प्ले में जब आकृति से उनके फॉल के बारे में बात की गई तो अकृति ने अर्जुन को गाली दी और उनके लिए गंदे जेस्चर भी किए. 

Video: Instagram @realityshowz.update

आकृति गुस्से से सेट छोड़ कर भाग गईं. आकृति का बिहेवियर देख अर्जुन बोले- मुझे बेइज्जती करने वाला बिहेवियर लगा. पहले गाली दी. सेट से चली गईं.

Photo: Instagram @akritinegi_official

'मेरे 21 साल के करियर में किसी ने मेरे साथ ऐसा कभी नहीं किया. मेरी हमेशा मेरे काम की वजह से इज्जत हुई है. फिर किस चीज की भड़ास मुझपर निकाल रही हैं?'

Photo: Screengrab

अर्जुन संग लड़ाई के बाद आकृति ने कहा कि वो ये शो नहीं करना चाहतीं. उन्हें शो छोड़ना है.

Photo: Instagram @akritinegi_official

मगर आकृति से बोला गया कि अगर वो बिना एलिमिनेशन के बीच में खुद से ही शो छोड़ेंगी तो वो कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ होगा. कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर उन्हें 1 करोड़ रुपये की पेनल्टी देनी होगी. 

Video: Instagram @realityshowz.update

लेकिन आकृति 1 करोड़ रुपये नहीं दे सकतीं. इसलिए उन्होंने अंत में शो में रहने का फैसला किया. अब आकृति आगे गेम में क्या करेंगी? ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Screengrab