कौन हैं आकृति? जिन्हें भोजपुरी हीरोइन बनाएंगे पवन सिंह, रियलिटी शोज की हैं 'क्वीन'

8 SEPT 2025

Photo: Instagram @akritinegi_official

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति नेगी इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं. शो में आते ही वो छा गई हैं.

कौन हैं आकृति नेगी?

Photo: Instagram @akritinegi_official

रियलिटी शो देखने वालों के लिए आकृति अंजाना नाम नहीं हैं. वो इससे पहले रोडीज 19 की कंटेस्टेंट और स्प्लिट्सविला 15 की विनर रही हैं.

Photo: Instagram @akritinegi_official

इसके अलावा आकृति ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. वो इंटरनेट पर यूथ के बीच काफी फेमस हैं.

Photo: Instagram @akritinegi_official

उनके इंस्टा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैंस के बीच उनके रील वीडियो चर्चा में रहते हैं. उनकी किलर अदाओं के लोग दीवाने हैं.

Photo: Instagram @akritinegi_official

आकृति को फेम 2023 में रोडीज 19 से मिला. लेकिन वो जल्दी गेम से आउट हो गई थीं. इसके बाद वो यूथ के फेवरेट डेटिंग शो स्प्लिट्सविला में दिखीं.

Photo: Instagram @akritinegi_official

अब राइज एंड फॉल शो में आने से आकृति के करियर को माइलेज मिली है. इस शो में वो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों संग कंपीट करेंगी.

Photo: Instagram @akritinegi_official

शो में उनकी भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह संग अच्छी पट रही है. इंटरनेट पर दोनों के चिटचैट के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Photo: Instagram @akritinegi_official

पवन सिंह ने आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में काम देने का वादा किया है. फैंस जल्द आकृति को बड़े पर्दे पर हीरोइन बने देखेंगे. तो आप कितने एक्साइटेड हैं?

Photo: Instagram @akritinegi_official